उत्तराखंड,देहरादून : सुराज सेवा दल का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आज उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक व राज्य मंत्री ज्ञानचंद और करणपुर क्षेत्र ग्राम प्रधान वीर बहादुर ने दल की सदस्यता ली। स्वराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा पूर्व विधायक ज्ञानचंद के स्वराज सेवा दल के साथ जुड़ने से दल को मजबूती मिलेगी साथ ही उनके राजनितिक अनुभव का दल को ग्राम स्तर व बूथ स्तर तक पहुंच बनाने में इस मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के दल के साथ जुड़ने से दल को समाज के सभी वर्गों का भावनात्मक व राजनीतिक लाभ मिलेगा। सुराज सेवा दल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य में सुचिता लाने, भ्रष्टाचार मिटाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था जैसे आम जनहित के मुद्दों को लगातार सुराज सेवा दल उठा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में यदि सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर आम जनता के लिए आवाज उठाने के लिए वास्तविक विपक्ष की भूमिका स्वराज दल सेवा ही निभा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस और भाजपा की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही चोर- चोर मौसेरे भाई की तरह हैं, एक नागनाथ है तो दूसरा सांप नाथ है और दोनों का कार्य ही जनता को डसना है।