रिपोर्ट: विश्व प्रताप सिंह राघव
अलीगढ़, अलीगढ़ के पुराने शहर में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने नवरात्रों के चलते आज घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है. इस दौरान मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करते हुए दुर्गा पाठ किया और आरती करते हुए नवरात्रों के व्रत भी रखे हैं. वहीं इस दौरान मुस्लिम परिवार ने कहा कि हम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म मानते हैं और देश की चैन ओ अमन के लिए भगवान और अल्लाह दोनों की इबादत करते हैं . अगर मुझे हिंदू धर्म की पूजा पाठ करने से कोई रोकता है या फ़तवे जारी करता हैंतो हमे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम अल्लाह और भगवान को मानते रहेंगे. इस दौरान मुस्लिम परिवार ने पुष्प वर्षा के साथ मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की और पूजा अर्चना करते हुए व्रत भी रखे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि मूर्ति स्थापित करने वाले मुस्लिम परिवार से संबंध रखने वाली महिला रूबी आसिफ खान भारतीय जनता पार्टी का जयगंज महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष हैं. पिछले कई वर्षों से रूबी आसिफ खान गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित करती हैं तो नवरात्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर व्रत भी रखती हैं,.यही कारण है कि पूर्व में कई बार रूबी आसिफ खान पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज मौलानाओं द्वारा उन पर फतवे भी जारी किए गए हैं. हालांकि पूर्व में कई बार रूबी पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनको पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. रूबी आसिफ खान का कहना है कि इस मुल्क में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के साथ मुल्क में चैन ओ अमन की दुआ करती हैं. यही कारण है कि वह ईश्वर और अल्लाह दोनों को मानती हैं और दोनों की ही इबादत करती हैं।