INDIA गठबंधन पर बीजेपी का निशाना, क्रिकेट अंदाज में जारी किया राहुल गांधी का पोस्टर

KNEWS DESK- बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ अब पोस्टर के जरिए हमला करना शुरू कर दिया है| बीजेपी ने तमाम नेताओं के क्रिकेट के अंदाज में पोस्टर बनाकर जारी कर दिए हैं| वहीं उन्होंने जारी किए एक पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है|

बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के जारी किए गए पोस्टर में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता हाथों में बल्ले को गिटार की तरह पकड़कर पिच पर खड़े हैं| कांग्रेस नेता का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘पप्पू बेचारा बल्ले को ही समझता गिटार! इंडिया गठबंधन फिर हारने को तैयार…

जारी किए गए पोस्टरों में सीपीआई नेता सीताराम येचुरी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को विकेट के साथ आपस में लड़ते दिखाया गया है और लिखा है- प्लेयर्स के बीच आपस में खिंची तलवार| झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का भी पोस्टर शेयर किया गया है|