KNEWS DESK – ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर 28 सितंबर को रिलीज हुई थी| फिल्म को फैन्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है| फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है| साथ ही फिल्म ने अच्छी कमाई की है| फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फुकरे का तीसरा सीक्वल है और पिछले दो पार्ट्स की तरह यह भी फैंस को काफी पसंद आ रही है| आपको फिल्म का कलेक्शन बताते हैं|
फुकरे 3 का कलेक्शन
पिछले कुछ दिनों से ‘फुकरे 3’ की कमाई 1 से डेढ़ करोड़ में सिमट गई थी| लेकिन नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है| रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने जहां सोमवार को 1.41 करोड़, मंगलवार को 1.23 करोड़, बुधवार को 1.14 करोड़ और गुरुवार को 1.05 करोड़ कमाए थे तो वहीं शुक्रवार को 4.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है|
जवान’ दी शिकस्त
‘फुकरे 3’ अपने 16वें दिन के कलेक्शन के साथ कुल 85.79 करोड़ कमा लेगी| वहीं दूसरी तरफ ‘फुकरे 3’ ने फ्राइडे के कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘जवान’ को भी मात दे दी है| जहां कॉमेडी ड्रामा फिल्म शुक्रवार को 4.50 करोड़ कमा सकती है तो वहीं ‘जवान’ 4 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है|
स्टारकास्ट
‘फुकरे 3’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी लीड कैरेक्टर्स में दिखाई दिए हैं| फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है|
‘जवान’ एक बाप-बेटे की कहानी है जिसमें राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाया गया है| फिल्म में किंग खान साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि जैसे स्टार्स अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं|