उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी तेज हो गई है। भाजपा की इन्ही चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर रहे…पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है…प्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य की जनता को 4200 करोड़ की विभिन्न विकास की परियोजनाओं का उपहार भी दिया….पीएम मोदी ने 2 हजार 845 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 1349 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है….वहीं जनसभा से पहले पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना कर प्रसिद्ध पवित्र आदि कैलाश के दर्शन किए इसके बाद प्रधानमंत्री ने अल्मोडा के जागेश्वर धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश एंव प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की…वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ये दौरा सामरिक और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा….सीएम धामी ने कहा कि दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे पिथौरागढ़ के लिए पीएम का यहां आना बहुत महत्वपूर्ण था। पीएम के यहां आने से पिथौरागढ़ के पर्यटन को देश-विदेश में एक अलग पहचान मिलेगी। पीएम के नेतृत्व में पहले चरण में केदारखंड (गढ़वाल) में विकास कार्य हुए हैं और अब मानसखंड (कुमाऊं) में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य किए जाएंगे…वहीं विपक्ष ने पीएम मोदी के इस दौरे पर कटाक्ष किया है
कुल मिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। साथ ही राज्य की जनता को चुनाव से पहले करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार भी दे दिया है…साथ ही उत्तराखंड की सियासी हवाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू का पिथौरागढ़ दौरे से प्रवाह शुरू हो गया है। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस खुद को जिन सीटों पर मजबूत मान रही थी, उनमें एक अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट भी है…..जहां पीएम मोदी की विशाल जनसभा और करोड़ों की सौगात बीजेपी को मजबूत करेगी….