KNEWS DESK- माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों को आज रिहा कर दिया गया| सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाल कल्याण समिति ने एहजम और आबान को रिहा कर दिया| इन दोनों को उनकी बुआ शाहीन परवीन को सौंप दिया गया|
आपको बता दें कि अतीक का बेटा एहजम इसी साल चार अक्टूबर को 18 साल का हो चुका है और ऐसे में उसे बाल संप्रेषण गृह में नहीं रखा जा सकता| उसकी बुआ शाहीन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों बच्चों को उन्हें सौंपने की मांग की गई थी| इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बाल कल्याण समिति को विचार कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है| इस मामले की अगली सुनवाई 10 अक्टूबर यानि कल होनी है| आज बाल संरक्षण गृह से अतीक के दोनों बेटों को रिहा करते हुए उनकी बुआ को सौंप दिया गया|
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे रिहा
अभी तक बाल सुधार गृह में थे दोनों नाबालिग बेटे#Prayagraj #AtiqAhmed pic.twitter.com/lxfq2Spvhm
— Knews (@Knewsindia) October 9, 2023
आपको बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को चकिया इलाके से गिरफ्तार किया था| दोनों की उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण उन्हें कोर्ट के आदेश पर बाल संरक्षण गृह में रखा गया था| ये दोनों बच्चे चौथे और पांचवें नंबर के हैं| एहजम इसी महीने 18 साल का हो गया है, जिसके अनुसार उसे अब बाल संरक्षण गृह में रखने की अनुमति नहीं है|