KNEWS DESK- इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि दक्षिणी इजराइल और गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा फलस्तीनी चरमपंथियों को ढेर किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक जाने और यहां से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर तक सस्पेंड कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। इस अवधि के दौरान जितने भी लोगों ने कंफर्म बुकिंग करवाई थी, उन सभी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
हमास के पांच लड़ाकों की हुई पहचान
इजरायल की नौसेना के जवानों ने जिकिम बीच एरिया में छिपे हुए हमास के पांच लड़ाकों की पहचान कर ली है। सेना ने कहा है कि जब तक सभी घुसपैठियों को अपने देश से बाहर नहीं कर देते हैं, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
इजराइली सुरक्षाबलों ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना
इजराइली सुरक्षाबलों ने गाजा पट्टी में बैंक और हमास के उन ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां चरमपंथी अपने हथियार रखते हैं। हमास स्टोरेज रूम पर हमला किया है।
हमास के हमले में 350 इजराइली लोगों ने गंवाई जान
इजराइल और फलस्तीन के बीच शनिवार से ही जंग चल रही है। अब तक हमास के हमले में 350 के करीब इजराइली लोगों की मौत हुई है।