KNEWS DESK- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं| इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा| उन्होंने राहुल गांधी पर सत्ता हासिल करने के लिए ‘झूठे’ वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि गारंटी पूरी नहीं करने का उनका मॉडल कांग्रेस शासित राज्यों में विफल हो गया है|
आपको बता दें, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में मुफ्त और रियायती बिजली उपलब्ध कराने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, कृषि ऋण माफ करने, महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने और कुछ अन्य गारंटी का ऐलान किया था| वहीं यहां मौजूद अनुराग ठाकुर ने बीती रात कहा- ये गारंटी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विफल हो गईं| वे उन राज्यों में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे हैं| जब मध्य प्रदेश में उनकी सरकार थी, तब राज्य में हाहाकार मच गया था|
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस सरकार कृषि ऋण माफ करने और बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने में विफल रही, जैसा कि पार्टी ने पहले घोषणा की थी| उन्होंने आगे कहा- वे केवल चुनावों के दौरान लॉलीपॉप और झूठी गारंटी देने आते हैं| हिमाचल प्रदेश में उन्होंने प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रति माह 1500 रुपये स्थानांतरित करने की गारंटी दी लेकिन 10 महीने बाद भी एक रुपया नहीं दिया गया|
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने विकास पर पैसा खर्च करना बंद कर दिया है| मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं यह कौन-सा मॉडल है? झूठी गारंटी दें और सत्ता हासिल करें, फिर गारंटी पूरी न करें और विकास भी रोक दें| राहुल गांधी का यह मॉडल विफल हो गया है|