IND vs BAN: एशियन गेम्स के फाइनल में भारत ने बनाई जगह, तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

KNEWS DESK-  एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। इसमें भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी हिस्सा लिया है। टीम इंडिया ने सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी। उसने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराया था। अब सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश से सामना चल रहा है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकु सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर), रकीबुल हसन, हसन मुराद, मृत्युंजय चौधरी, रिपन मोंडोल।

तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

तिलक वर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते  हुए 6 छक्के और 2 चौके लगाए। तिलक 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए महज 5 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया ने 9 ओवरों में 92 रन बना लिए  हैं।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का बड़ा एक्शन, फर्जी दस्तावेज पर नौकरी हासिल करने वाले 7 शिक्षक बर्खास्त

भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 96 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए। साई किशोर ने 3 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. अब भारतीय टीम शनिवार को फाइनल मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023: पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर आज, दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मैच

About Post Author