KNEWS DESK- चीन के होंगझाऊ में एशियन गेम्स 2023 चल रहा है। भारतीय एथलीट्स शानदार प्रर्दशन करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि भारत ने 10वें दिन एशियन गेम्स 2023 में 69 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अगर 10वें दिन की बात करें तो भारत के लिए 10वां दिन बहुत खास रहा क्योंकि भारत ने इस दिन 9 मेडल जीते और 11वें दिन भी देश को मेडल की उम्मीद है।
ज्योति और ओजस ने जीता गोल्ड
तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को हराकर देश को 71वां मेडल दिलाया।
क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
पीवी सिंधु 2023 एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कुसुमा वरदानी के खिलाफ 21-16, 21-16 के अंतर से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन का पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू ने दिलाया। इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया। 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक है।
🚨 Bronze Medal Alert 🚨
Medal No. 70 for India in Mixed 35Km Race Walk Team 🥉
Great Work Manju Rani and Ram Baboo 👏#AsianGames2022 #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/LAYN7Zu6ff
— The Khel India (@TheKhelIndia) October 4, 2023
सेमीफाइनल में पहुंचे ज्योति और ओजस
2023 एशियन गेम्स में आज भारत के पदकों की संख्या में भारी इज़ाफा हो सकता है। तीरंदाजी में भारत के ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं।
खास- आज भारतीय स्टार और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखेंगे। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस तरह नीरज चोपड़ा अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे। वहीं, भारतीय मेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलने उतरेगी। भारतीय मेंस हॉकी टीम के सामने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें- ED Raid: संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी, दिल्ली शराब घोटाला मामले में हो रही कार्रवाई