पंजाब : राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका , रुमाला साहिब किया भेंट

KNEWSDESK- राहुल गांधी ने मंगलवार को  स्वर्ण मंदिर में माथा टेका।  आपको बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को निजी दौरे पर अमृतसर पहुंचे थे। क्योंकि ये निजी दौरा था, इसलिए कांग्रेस नेता उनके साथ मौजूद नहीं थे। जानकारी के लिए बता दें कि श्री हर मंदिर साहिब में  उन्होंने सिर पर नीले रंग का पटका बांध रखा था। इस दौरान लंगर में अपनी सेवा भी प्रदान की और झूठे बर्तन को भी साफ करते नजर आए।

जैसे ही राहुल गांधी की एयरपोर्ट में पहुंचने की जानकारी मिली, वैसे ही पूरे रास्ते को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया।  बता दें कि  श्री हर मंदिर साहिब में राहुल गांधी ने रुमाला साहिब भेंट किया और राहुल गांधी को श्री हरमंदिर साहिब की तरफ से पतासे का प्रसाद  और आसमानी रंग का रुमाला  भेंट  किया गया।

एसजीपीसी की तरफ से वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं

आपको बता दें कि  गांधी परिवार को एसजीपीसी की तरफ से वी आईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला । ऐसा पहले भी हुआ है । एसजीपीसी की तरफ से राहुल गांधी को कोई सम्मान नहीं मिलता और बता दें कि  श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद राहुल गांधी ने श्री अकाल तख्त साहिब पर भी माथा टेका । संगत के जूठे बर्तन को साफ करते नजर आए ।

About Post Author