KNEWS DESK- अब पायलट और क्रू मेंमबर्स नहीं लगा सकेंगे परफ्यूम ऐसा हम नहीं बोल रहे हैं ऐसा नागर विमानन महानिदेशालय यानी (DGCA) ने यह प्रस्ताव रखा है अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो उड़ान के दौरान पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स को परफ्यूम लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं जो लोग ऐसा करते पाए जाएंगे उनके ऊपर DGCA कार्रवाई कर सकता है।
परफ्यूम के अलावा उन दवाओं और माउथवॉश के प्रोडक्ट्स पर भी रोक लगाई जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें अल्कोहल मौजूद होता है। इन प्रोडक्ट्स के कारण ब्रेथलाईजर टेस्ट पर असर दिख सकता है।
अब पायलट और क्रू मेंबर्स नहीं लगा सकेंगे परफ्यूम, लग सकती है रोक.#airlines #flight #cabincrew pic.twitter.com/jij7xb3Lc6
— Knews (@Knewsindia) October 3, 2023
मेडिकल टेस्ट के तरीके में बदलाव का प्रस्ताव
नागर विमानन महानिदेशालय ने हाल ही में अपने मेडिकल टेस्ट के तरीके में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। इससे पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए शराब सेवन की जांच प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। DGCA यानि Directorate General of Civil Aviation ने अपने प्रस्ताव में यह कहा है कि अब क्रू मेंबर्स या पायलट किसी भी ऐसी दवा, परफ्यूम या डेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे जिसमें अल्कोहल मौजूद है। इस कारण टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है और इसके बाद उस कर्मचारी पर कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगर कोई क्रू मेंबर इस तरह की दवा लेता है तो इसे इससे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी होगी।
परफ्यूम में बैन के पीछे क्या है कारण?
परफ्यूम में थोड़ी मात्रा में अल्कोहल मौजूद होता है। ऐसे में प्रस्तावित रिपोर्ट में यह साफ नहीं हो सका है कि क्या परफ्यूम में मौजूद थोड़ा अल्कोहल क्या ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट को प्रभावित कर सकता है। भारत में एयरलाइंस में पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए शराब से जुड़े रूल्स बहुत सख्त हैं। ऐसे में एयरलाइंस और DGCA दोनों इस टेस्ट को कैमरे की नजर में करते हैं।
ये भी पढ़ें- India Canada Tension: भारत ने कनाडा पर फिर दिखाई सख्ती, कनाडा को 40 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा