मध्यप्रदेश : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी पर साधा निशाना , कहा – सिलेंडर शो पीस बन कर रह गया

KNEWSDESK-  कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया,  इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को लेकर कई सवाल किए और  शिवराज सरकार की घोषणाओं को चुनावी जुमला बताया। आपको बता दें कि  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपकी छोटे व्यापारियों से क्या दुश्मनी है स्पष्ट करें या फिर यह भ्रम फैलाना बंद करें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाने से आम आदमी पर असर नहीं पड़ेगा।

 आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही हिंदुओं के त्यौहारों की शुरुआत होती है,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई की सौगात दे देते हैं । मध्यप्रदेश में जनता महंगाई के बोझ से दबी हुई है। पेट्रोल – डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार है। और कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री लाडली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात करते हैं ,तो दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 209 रुपए बढ़ा दिया है। और आगे कहा कि इससे यह साबित किया जा रहा है कि शिवराज जी की घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला है।

चूल्हे रसोई के कोने में पड़े धूल फांक रहे

रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी छोटे व्यापारियों से क्या दुश्मनी है, स्पष्ट करें या फिर यह भ्रम फैलाना बंद करें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाने से आम आदमी पर असर नहीं पड़ेगा।कमर्शियल एल पीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कौन करता है ?  प्रदेश में 21 लाख छोटे व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति , रेहड़ी – ठेला  चलाने वाला व्यक्ति , ढाबा – होटल चलाने वाला व्यक्ति कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। मध्य प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर शो पीस बन कर रह गया है । केवल 15 प्रतिशत लाभार्थी ऐसी हैं, जिन्होंने दोबारा गैस भरवायी। 85 प्रतिशत गैस सिलेंडर और चूल्हे रसोई के कोने में पड़े धूल फांक रहे हैं । राजधानी भोपाल तक में केवल 30 प्रतिशत लाभार्थी सिलेंडर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

राजधानी भोपाल तक में केवल 30 प्रतिशत लाभार्थी

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि , मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर गैस के बढ़े दाम का ठीकरा भी महिलाओं पर फोड़ रही हैं। जो महिलाएं गैस सिलेंडर का प्रयोग नहीं करती हैं, वो सुसंस्कृत नहीं हैं । उन्हें अच्छी आदते नहीं हैं । और आगे कहा कि  मध्य प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर शो पीस बन कर रह गया हैं । केवल 15 प्रतिशत लाभार्थी ऐसी हैं, जिन्होंने दोबारा गैस भरवायी । 85 प्रतिशत गैस सिलेंडर और चूल्हे रसोई के कोने में पड़े धूल फांक रहे हैं । राजधानी भोपाल तक में केवल 30 प्रतिशत लाभार्थी सिलेंडर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

 

 

About Post Author