KNEWS DESK – इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, नई दिल्ली ने एक हजार से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं| जो भी उमीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और पद के लिए योग्य हैं तो वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के कुल 1038 पद भरे जाएंगे| आपको विस्तार से भर्ती के बारे में बताते हैं|
ESIC Bharti 2023
ईएसआईसी या इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के कुल 1038 पद पर भर्ती निकाली है| जिसके लिए उमीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|इसमें ओटी असिस्टेंट, ईसीजी टेक्निशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट आदि कई पद शामिल हैं| ये भर्तियां अलग-अलग रीजंस के लिए हैं|
आवेदन की तारीख
इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अक्टूबर 2023 है| अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें| इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है| इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे|
शुल्क
अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे| जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम, महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे|
शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है|इसी प्रकार हर पद की आयु सीमा भी फर्क है जिसकी जानकारी नोटिस से ले लें| अधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
सेलेक्शन
ईएसआईसी के इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा| इसमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि कई चीजें शामिल हैं| इसकी डिटेल जानकारी कुछ दिनों में वेबसाइट पर मिलेगी| पेपर पैटर्न की बात करें तो ये ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और दो घंटे का होगा|