दुर्गा शंकर मिश्रा बने प्रदेश के नये मुख्यसचिव, संभाला पदभार

54 वें मुख्य सचिव बने मिश्रा

लखनऊ- प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के रूप में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज पदभार संभाल लिया। दुर्गा शंकर मिश्रा राज्य के 54 वें मुख्य सचिव बनाये गये हैं। उन्होने पूर्व मुख्य सचिव राजकुमार तिवारी की जगह ली है। राजकुमार तिवारी 31 दिसम्बर को रिटायर हो रहे हैं। अब  पूर्व मुख्य सचिव राजकुमार तिवारी को केन्द्र में भेजा जा सकता है।

कौन हैं नये हैं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा

प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले दुर्गा शंकर मिश्रा को एक कर्मठ व्यक्तित्व के लिये जाते हैं। आपको बताते चलें कि दुर्गा शंकर मिश्रा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में वर्ष 2014 से काम कर रहे हैं। उन्होंने देशभर में मेट्रो रेल के साथ ही स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही नमामि गंगे जैसी वृहत परियोजनाओं के लिए बेहतर काम किया है। ये उनका कर्मयोग ही है कि यूपी केंद्र की इन योजनाओं में पहले स्थान पर है। अपनी इन्हीं उपलब्धियों के लिये शायद उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का विश्वासपात्र भी माना जाता है।

About Post Author