KNEWS DESK…. लंदन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिसंबर में देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करते हुए राज्य में निवेश के मौके तलाशने का आह्वान किया है. मंगलवार शाम को “लंदन रोड शो” कार्यक्रम के दौरान धामी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने निर्माण फर्म उषा ब्रेको के साथ 1,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया. ब्रेको ने शिखर सम्मेलन के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की है.
आपको बता दें कि सीएम धामी ने पर्यटन और फार्मास्यूटिकल्स से लेकर ऑटो पार्ट्स और शिक्षा तक, प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर भारत के तेजी से बढ़ते राज्य में निवेश के कई फायदों पर प्रकाश डाला. इस दौरान सीएम ने कहा, ‘उत्तराखंड और यूके की जो भौगोलिक परिस्थितियां हैं एवं जलवायु है आज मैं गया था तो वहां से देख रहा था कि नदी बह रही है तो ऐसा लगता था कि यूके टू यूके एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. आप उत्तराखंड में आएंगे तो आप जहां तक जाएंगे, जहां तक आपको दिखाई देगा, हर जगह नई मंजिल है. योग, आयुर्वेद और प्राणायाम का एक वैश्विक हब उत्तराखंड में है. ये प्रदेश जो हमारा सनातन धर्म है, संस्कृती में इसे हिंदू धर्म के रूप में माना जाता है, उसका भी अगर कोई प्राचीन केंद्र है तो वो देवभूमि उत्तराखंड है.’
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री ने यूके और उत्तराखंड के बीच सहयोग के लिए काफी संभावनाएं रखने वाले कुछ क्षेत्रों में नमामि गंगे परियोजना और खाद्य प्रसंस्करण के बारे में भी बात की. सीएम के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में निवेश के मौके तलाशने के इच्छुक उद्योगपतियों और उद्यमियों की सभा में पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया. साथ ही उन्होंने निवेशकों से एमओयू पर हस्ताक्षर करने का आह्वान किया, जिसका पालन आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान किया जाएगा.
बता दें कि, लंदन रोड शो के बाद बुधवार को बर्मिंघम में भी ऐसा ही रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें औद्योगिक और अकादमिक विषयों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी चार दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के आखिरी गुरुवार को स्पेन और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा कर सकते हैं.