लोगों की जागरूकता से होगा साइबर अपराध कम 

उत्तराखंड,देहरादून : शहर में लगातार साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर साइबर पुलिस एसटीएफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता ना होना इसका एक बड़ा कारण है। इसको लेकर एसटीएफ,एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है और इसके केसेस बढ़ रहे हैं साथ ही साइबर अपराधी लगातार अपना साइबर ठगी करने का तरीका भी बदल रहे हैं। इसके बचाव का एक बड़ा कारगर तरीका है लोगों में जागरूकता और इसी को लेकर हम समय-समय पर लोगों को जागरुक करते रहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी हम जागरूकता फैलाते हैं।

 

एआई बेस्ड कॉमिक्स करेगी जागरूक

साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि इसी के तहत हमने एआई बेस्ड कॉमिक्स की शुरुआत करी है, जिसे हम हर सप्ताह जारी करते हैं। हमारी लोगों से यही अपील है कि जितने आप जागरूक होंगे उतना ही इस साइबर अपराध को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा लोगों को यह भी जानकारी कम है कि अगर उनके साथ कोई साइबर अपराध हो जाता है तो वह शिकायत कैसे करें, इसके लिए हमारा 1930 साइबर नंबर है। अगर किसी के साथ अकाउंट से या ई वॉलेट से पैसे चले जाते हैं, तो लोग इस नं पर संपर्क करके अपने साथ हुए साइबर अपराध की शिकायत दे सकते हैं। जितनी जल्दी शिकायत मिलेगी उतनी जल्दी उनके पैसे को रिकवर किया जा सकेगा।

 

 

About Post Author