KNEWS DESK- 2007 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द पर बवाल मच गया था| फिल्म में अमिताभ अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस जिया खान के साथ इश्क फरमाते और किसिंग सीन देते नजर आए थे| जिसे लेकर अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा- न तो उन्हें और न ही अमिताभ बच्चन को 2007 में आई फिल्म निशब्द बनाने का अफसोस है।
फिल्म निर्माता ने ये बात स्वीकारी कि अमिताभ की इस बात से आसपास के लोग बहुत चिंतित थे कि फिल्म को कैसे सराहा जाएगा और क्या इसका जोखिम से भरा टॉपिक अमिताभ बच्चन की प्रतिष्ठा पर प्रभाव डालेगा| आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा से एक किशोर लड़की के पीछे पड़ने वाले एक अजीब शख्स को लेकर कहानी लिखने के बारे में सवाल किया|
इसके जवाब में राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वह अजीब शख्स से सहमत नहीं हैं| उन्होंने फिल्म का सीन इसलिए फिल्ममाया था कि इसका कैरेक्टर आखिर क्या महसूस कर रहा है| राम गोपाल ने कहा- उनके लिए अमिताभ काफी महत्वपूर्णं थे तो इस वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने का फैसला किया और बताया कि आखिर उन्होंने क्यों एक टीनएज लड़की को पाने वाले बुजुर्ग की भूमिका निभाने के लिए आइकन के बारे में क्यों सोचा|
राम गोपाल वर्मा ने कहा, वह एक उचित और जिम्मेदार व्यक्ति था लेकिन वह अपनी भावनाओं से लड़ने में असमर्थ है| उसका दिल कहता है कि यह गलत है, उसका दिमाग कहता है कि यह गलत है, लेकिन उसकी भावनाएं इस पर हावी हो रही हैं, इसका मेन सोर्स निश्चित रूप से लोलिता है| उन्होंने आगे कहा, उस समय, मुझे लगता है कि मैं और बच्चन दोनों इस बीत में खोए हुए थे कि हम किस तरह के सीन और कैसे दिखा सकते हैं| शूटिंग के पहले दिन बच्चन साहब ने मुझे बताया कि उनके पुराने मेकअप मैन ने कहा, सर, यह सबसे बड़ी गलती है जो आप कर रहे हैं| यहां तक कि जया बच्चन जी भी उस फिल्म के दौरान बहुत तनाव में थीं| एक कलाकार के रूप में, उन्हें लगा कि यह करने के लिए कुछ नया है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसका अफसोस नहीं है न ही अमिताभ बच्चन जी को|