KNEWS DESK… कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यानी 24 सितम्बर को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सेंट्रल वाॅर रूम के अध्यक्ष और सब-अध्यक्ष के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शशिकांत सेंथइल को अध्यक्ष के तौर चुना गया है. कैप्टन अरविंद कुमार लोकेश शर्मा और जसवन्त गुजर को सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष पदों की नियुक्ती कर ली हैं। अध्यक्ष पद के लिए शशिकांत सेंथिल और सह-अध्यक्ष पद के लिए लोकेश शर्मा, जसवन्त गुजर और कैप्टन अरविंद कुमार को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान में कार्यकर्ता सम्मेलन से चुनाव अभियान की शुरुआत की है। बीतें शनिवार को राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी विवाद पैदा करने वाली पार्टी है। भाजपा पार्टी इंडिया और भारत के मुद्दे को लेकर विवाद पैदा करना चाहती थी, इसी वजह से जब विशेष सत्र बुलाया गया, तो महिला आरक्षण विधेयक की कोई बात नहीं की गई।
पीएम मोदी 25 सितम्बर को करेंगे संकल्प यात्रा को सम्बोधित
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दादिया गांव में 25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे। अभी पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ शुरू की थी। इस यात्रा से जयपुर में 200 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचा और 9000 किलोमीटर से अधिक की दूरी को तय किया जा सकता है, यात्रा को 1 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचना का लक्ष्य रखा गया है।