UPSC ने कई पद पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

KNEWS DESK – upsc ने कई पदों पर भर्ती निकली है| upsc की तैयारी करने वाले उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं| पदों के लिए आवेदन आधिकारिक साइट पर जाकर करना होगा| जो भी इच्छुक उमीदवार है वो 12 अक्टूबर से पहले आवेदन कर दें|आपको आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं|

UPSC Recruitment 2023

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है| जिसके अनुसार यूपीएससी की ओर कई पद पर भर्ती की जाएगी| जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|आवेदन काल यानि 23 अक्टूबर से शुरू हो गये हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर है, तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें|

रिक्ति पद 

इस भर्ती अभियान के जरिए यूपीएससी फॉरमेन केमिकल का 01 पद, फॉरमेन टेक्सटाल के 02 पद, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर फारेंस साइंस का 01 पद, असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर 07 और यूनानी फिजिशियन के 02 पद भरेगा|

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा| इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा| जबकि आवेदन करने वाली महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है| उम्मीदवार फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके या फिर वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके कर सकते हैं| ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं|

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं| इसके बाद होम पेज पर उम्मीदवार करियर लिंक पर क्लिक करें| फिर उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें| इसके बाद आवेदन पत्र पर क्लिक करें| फिर उम्मीदवार डिटेल्स दर्ज करें| इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें| फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें| अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें| इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें|