टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग से पहले जान लें वेटिंग पीरियड, कितना करना पड़ेगा वेट

KNEWS DESK – टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नयी नेक्सन आईसीई और ईवी लाइन-अप को इंटीरियर और एक्सटीरियर के बड़े बदलावों के साथ पेश किया है| कंपनी ने अपने दोनों मॉडल्स के लिए मौजूदा बुकिंग को उनके फेसलिफ्टेड मॉडल के लिए आगे बढ़ा दिया है|आपको Nexon.ev के लिए वेटिंग पीरियड की डिटेल्स के बारे में बताते हैं|

Nexon.ev  वेटिंग पीरियड

टाटा ने अपने नेक्सन आईसीई और ईवी लाइन-अप को कुछ बदलाव के साथ पेश किया है|कंपनी ने दोनों एसयूवी के लिए मौजूदा बुकिंग को उनके फेसलिफ्टेड मॉडल के लिए आगे बढ़ा दिया है|इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें 465 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है|

वेरिएंट्स

पिछले नेक्सन ईवी प्राइम को अब Nexon.ev MR कहा जाता है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स को अब Nexon.ev LR  कहा जाता है| Nexon.ev के दोनों वेरिएंट्स को तीन बड़े ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड शामिल है| इन ट्रिम्स को ‘+’ ऑप्शनल पैकेज में भी पेश किया गया है|

वेटिंग पीरियड 

खबरों के मुताबिक नए मॉडल की कीमत की घोषणा के बाद Nexon.ev के हर वेरिएंट के वेटिंग पीरियड का समय 3-4 सप्ताह से बढ़कर लगभग दोगुना होकर 6-8 सप्ताह हो गया है| अधिकांश शहरों में एंट्री-लेवल क्रिएटिव + एमआर और फियरलेस ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड लगभग 10 सप्ताह है, क्योंकि टाटा मोटर्स टॉप-स्पेक वेरिएंट के उत्पादन को प्राथमिकता दे रही है| फियरलेस+, फियरलेस+ एस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ सहित अन्य वेरिएंट के लिए अधिकतम वेटिंग पीरियड लगभग आठ सप्ताह है| Nexon.ev पर प्रिस्टिन व्हाइट और एम्पावर्ड ऑक्साइड सबसे ज्यादा बिकने वाले रंग हैं| इसके क्रिएटिव प्लस वेरिएंट्स के सबसे अधिक 10 से 12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दिया जा सकता है| नई Nexon.ev का बाजार में मुख्य तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी 400, हुंडई कोना EV और एमजी जेडएस EV एसयूवी से होता है|

About Post Author