Google Pixel Watch 2 जल्द होगी लॉन्च, स्मार्टवॉच में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

KNEWS DESK – Google जल्द ही अपनी Pixel Watch 2 बिक्री के लिए पेश करेगा| स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर्स होने की उम्मीद है| कंपनी ने अभी स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया है|स्मार्टवॉच पहले की पिक्सल से थोड़ी महंगी हो सकती है| रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टवॉच में होने वाले फीचर्स के बारे में हम आपको बताते हैं|

Google Pixel Watch 2

Google 4 अक्टूबर को अपनी पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, इसी इवेंट में गूगल Pixel Watch 2 भी ग्लोबली लॉन्च करेगा| वहीं गूगल Pixel Watch 2 की सेल इंडिया में अगले दिन यानी 5 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी|
अगर Pixel Watch 2 की कीमत पुरानी पिक्सल से थोड़ी महंगी हो सकती है| साथ ही Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 24 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ और वेयर ओएस 4 शामिल किया जा सकता है|

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel Watch 2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया है| लेकिन इस स्मार्टवॉच के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं| रिपोर्ट्स के मुताबिक  पिक्सेल वॉच 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 सीरीज़ चिपसेट से लैस हो सकती है, जिसमें संभवतः स्नैपड्रैगन W5 या स्नैपड्रैगन W5+ शामिल होगा|साथ ही पिक्सेल वॉच 2 संभावित रूप से 24 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है| भले ही इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) सुविधा सक्रिय हो| उम्मीदें हैं कि Pixel Watch 2 Wear OS 4 पर काम करेगा|

कयास लगाया जा रहा है कि स्मार्टवॉच चार नए वॉच फेस ऑफर किए जा सकते हैं जिसमें: एक्सेसिबल, आर्क, बोल्ड डिजिटल और एनालॉग बोल्ड शमिल हो सकते हैं| पिक्सेल वॉच 2 में एल्यूमीनियम बॉडी होने की उम्मीद है| जानकारी के अनुसार इसके क्वालकॉम SW5100 SoC द्वारा संचालित होने की संभावना है, जिसे स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट माना जाता है|

Pixel 8 सीरीज भी होगी लॉन्च

लीक्स के मुताबिक ये सीरीज Google Pixel 8, Pixel 8 Pro में लॉन्च होगी| जिनकी कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच में होगी| वहीं Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 128GB की स्टोरेज दी जाएगी|

About Post Author