महिला आरक्षण बिल : जेपी नड्डा को भाषण के बीच में सभापति जगदीप धनकड़ ने रोका, जानें क्यों?

KNEWS DESK… महिला आरक्षण को लेकर राज्यसभा में आज यानी 21 सितम्बर को चर्चा की जा रही है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने विचार रख रहे थे इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने नड्डा को बीच रोक दिया.

दरअसल,  भाजपा सांंसद जेपी नड्डा राज्यसभा में महिला आरक्षण को लेकर अपने विचार रखे. जहां पर नड्डा ने महिलाओं के मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कार्यशक्ति के बारे में बोल रहे थे. इसी दौरान सभापति जगदीप धनकड़ ने जेपी नड्डा को रोक दिया. नड्डा को रोकने के बाद जगदीप धनकड़ ने कहा कि जब नई-नई पंचायत व्यवस्था आई थी. जो बैठक में आते थे. तो वह कहते थे कि मैं सरपंच पति…।मैं जिला प्रमुख पति…। ये कल्चर चालू हुआ था. वो कल्चर अब खत्म हो गया है. आप अपने चारो तरफ देख भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें… महिला आरक्षण बिल : राज्यसभा में जेपी नड्डा ने रंजीत रंजन के सवाल का जवाब देते हुए कहा-‘शब्दों को लेकर अलग-अलग मतभेद हो सकता है’

About Post Author