KNEWS DESK- अवंतिका दसानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यू शेप की गली’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं| फैंस भी भाग्यश्री की बेटी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान अवंतिका ने अपने करियर से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है|
अवंतिका दसानी ने बताया है कि मां के नाम पर इज्जत तो मिलती थीं, लेकिन काम नहीं मिला| इसके लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ी और ऑडिशन देना होता था| एक्ट्रेस ने कहा कि कोई भी प्रोड्यूसर किसी भी एक्टर पर बिना टैलेंट के पैसा क्यों लगाएगा? उन्होंने कहा कि लोगों को अक्सर ऐसा लगता है, ये बहुत आसान है और सही भी लेकिन लोग आपको इज्जत देंगे, वक्त देंगे पर रिएलिटी ये ही है कि इन सबसे आपको काम नहीं मिलता है|
अवंतिका दसानी ने कहा कि मैं अब भी ऑडिशन देती हूं और अब भी मेरी ट्रेनिंग चल रही हैं| हालांकि शुरुआत में बुरा लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है| अवंतिका ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो हर सप्ताह मेरी विश बदल जाती थी और मैं जो भी अच्छा रोल देखती तो वहीं करने का मेरा मन करता था| हालांकि मैं पढ़ाई में हमेशा से ही अच्छी रही हूं और मैंने इकोनॉमिक्स और बिजनेस में अच्छे नंबर भी लाए हैं|