KNEWS DESK- पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का पांचवां मैच आज कोलंबो में खेला जाएगा। कोलंबो में होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में
आज का ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद सुपर फोर में दो-दो मैच खेलने के बाद दो-दो पॉइंट्स हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम के पास कुल चार पॉइंट्स हो जाएंगे और वह फाइनल में पहुंच जाएगी। जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से मुकाबला होगा।
आसान नहीं होगा जीत हासिल करना
श्रीलंका के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। उसने 2015 से अब तक पाक के खिलाफ 8 वनडे मैच खेले और सभी में हार का सामना किया। श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे 2015 में जीता था हालांकि इस वक्त उसकी टीम काफी अच्छी है। श्रीलंका को हाल ही में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच में टीम ने प्रभावी प्रदर्शन किया। उसके खिलाड़ी आखिरी विकेट तक संघर्ष करते रहे।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।