हरियाणा : सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘हरियाणा मंहगाई में राजस्थान के बाद नंबर दो पर है’

KNEWS DESK… आप के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डाॅ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को हरियाणा में बढ़तू मंहगाई को लेकर खट्टर सरकार को घेरा. सुशील गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा मंहगाई में राजस्थान के बाद नंबर दो पर है. प्रदेश के लोग मंहगाई से त्रस्त है. ऊंची कीमतों का प्रभाव हरियाणा में आसमान छू रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है. जिस पर खट्टर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. पिछले 9 सालों में खट्टर सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है.

दरअसल, डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार अगस्त में हरियाणा में मुद्रास्फीति दर 8.27% दर्ज की गई, जबकि दिल्ली में सबसे कम दर 3.1% दर्ज की गई. सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा सभी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त हैं, वहीं सरकार पर एक पैसे की देनदारी भी नहीं है. बल्की 8000 करोड़ रुपये से ऊपर का सालाना मुनाफ़ा कमाती है. जबकि हरियाणा में महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर रखा है और सरकार की तरफ से भी कोई सुविधा नहीं दी गई है. परंतु 50000 करोड़ रुपये से ऊपर सालाना घाटा है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देना और महंगाई से राहत देना दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के राज में हरियाणा में बिजली और पानी के बिल बढ़ाकर दिए जा रहे हैं. बिल नहीं भरने पर गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की नीतियों से पूरा प्रदेश त्रस्त हो चुका है. आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है. जनता वोट की चोट से खट्टर सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. प्रदेश में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश की जनता को दिल्ली की तर्ज पर महंगाई से राहत देने का काम करेंगे.