सनातन विवाद पर रविशंकर प्रसाद ने गठबंंधन I.N.D.I.A. पर साधा निशाना,कहा- ‘सनातन को बदनाम करने के लिए बना’

KNEWS DESK… सनातन धर्म को लेकर देश में चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा लगातार इस मुद्दे पर DMK को निशाने पर ले रही है. इस बार भाजपा ने सनातन विवाद पर कांग्रेस और RJD पर भी हमलावार दिखी. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन को लेकर राज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. मेरा पहला सवाल ये है कि सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी सवाल पूछा था.

आपको बता दें कि, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. सनातन पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है. उन्होंने कहा कि DMK के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को सनातन को समाप्त करने के लिए बनाया गया है. मैं कांग्रेस के अध्यक्ष और उनकी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप के अंदर किसी और धर्म पर टिप्पणी करने की हिम्मत है?

 लालू यादव पर दिखे हमलावार

जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा सांसद ने आगे कहा कि DMK के शिक्षा मंत्री का बयान दिखाता है कि किस तरह विपक्ष अपने एजेंडे को चला रहा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि  लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD के अध्यक्ष जगदानंद सिंह कहते हैं कि टीका लगाने वाला देश को गुलाम बनाता है. लालू यादव जब मुंबई से सिद्धिविनायक मंदिर में गए तो उन्होंने भी टीका लगाया, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पार्टी के नेता के बयान का विरोध नहीं किया. रामचरित्रमानस पर हुए विवाद पर भी लालू यादव चुप रहे हैं.

राहुल-सोनिया आखिर चुप क्यों?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन विरोध इस तथाकथित घमांडिया गठबंधन का संकल्प है. उद्धव ठाकरे ने कहते हैं कि अगर प्रभु राम के मंदिर का उद्धाटन होगा तो गोधरा जैसा नरसंहार हो जाएगा. इसका क्या मतलब है?  ऐसी बात स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के पुत्र बोल रहे हैं. जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में देश में नई ऊंचाई और साहस का परिचय दिखाया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर घमंडिया गठबंधन से सवाल किया जा रहा है. सोनिया गांधी आप खामोश क्यों है? राहुल गांधी और प्रियंका से भी सवाल पूछा था, उन्होंने भी कुछ नहीं कहा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि गठबंंधन I.N.D.I.A. का गठन सनातन को खत्म करने के लिए हुआ है. ये उसी कार्यक्रम में कहा गया, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मौजूद थे.

यह भी पढ़ें… उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर सीएम स्टालिन ने दी सफाई,मीडिया पर भी साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खड़गे से भी किए सवाल

भाजपा सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे से भी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या खरगे जी ने अपने पुत्र प्रियांक खरगे की टिप्पणी पर कुछ कहा. क्या वह किसी और आस्था के देवों पर ये टिप्पणी कर पाएंगे. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. दरअसल, प्रियांक ने कहा था कि अगर कोई धर्म समानता को बढ़ावा नहीं देता है या फिर वह ये सुनिश्चित नहीं कर पाता है कि आपको इंसान होने का सम्मान मिले, तो वह मेरे मुताबिक धर्म नहीं है.

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी ने मंत्रियों को भारत और INDIA के मामले पर दी कड़ी हिदायत,सनातन धर्म को लेकर कहा कुछ ऐसा…

देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा-रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट बैंक के लिए सनातन धर्म का विरोध क्यों किया जा रहा है. हमें सनातन की परंपरा पर गर्व है. देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा. हम इसे गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. हम विकास की भी बात करेंगे और सनातन की भी बात करेंगे.

यह भी पढ़ें… बागपत : साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान,कहा-सनातन धर्म को बनाया जाता है टारगेट क्योंकि हिंदू होते हैं इमोशनल

About Post Author