G-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी के सम्बोधन के दौरान नेमप्लेट पर लिखा दिखा ‘भारत’,जानिए क्यों?

KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में चल रहे G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने उद्घाटन कर भाषण दिया. इस दौरान उनके आगे रखी प्लेट पर भारत लिखा था. इन दिनों देश में INDIA बनाम भारत को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि INDIA का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है.

दरअसल आपको बता दें कि इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर  ट्विटर पर प्रतिक्रिया भी दी है. स्मृति ईरानी ने लिखा है कि “उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत.” दरअसल, किसी देश की आधिकारिक बैठक होती है तो उसके प्रतिनिधि के सामने प्लेट पर उस देश का नाम भी लिखा होता है, जिससे पता चलता है कि बैठक में मौजूद व्यक्ति इस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने रखी प्लेट पर INDIA की जगह अंग्रेजी में BHARAT लिखा हुआ दिखा. ऐसे में फिर से इस चर्चा को हवा मिल गई कि जो देश का नाम बदलने की सुगबुगाहट थी कहीं वो सच तो नहीं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

जानिए कब शुरू हुआ विवाद?

गौरबतल हो कि देश का नाम बदले जाने को लेकर चर्चा उस दौरान शुरू हो गई थी जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रिभोज का निमंत्रण पत्र भेजा. मंगलवार को भेजे गए इस डिनर इन्वीटेशन में प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार का जमकर विरोध किया और प्रतिक्रियाएं दीं. इस पर पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से राजनीतिक विवाद से बचने की हिदायत दी.

About Post Author