KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने G-20 स्थल भापत मंडपम पहुंचकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई. इस दौरान दुनिया भर की नजरें भारत पर हैं.पीएम मोदी ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया.
दरअसल आपको बता दें कि G-20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले, पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता पेशकश करने के लिए तैयार है.’
G-20 शिखर सम्मेलन का नया सदस्य बना अफ्रीकी संघ
जानकारी के लिए बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के प्रमुख को अपनी सीट लेने के लिए आमंत्रित किया. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज, G-20 के अध्यक्ष के रूप में, भारत दुनिया से वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने का आह्वान करता है. यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का समय है.
सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र
बता दें कि ‘पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इस बार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का मंत्र हमारे लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. चाहे वह उत्तर और दक्षिण के बीच विभाजन हो, पूर्व और पश्चिम के बीच की दूरी हो, भोजन और ईंधन का प्रबंधन हो, आतंकवाद हो, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा.’