उत्तराखंड में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तराखंड, देहरादून-  बार एसोसिएशन देहरादून ने हापुड़ में हुए वकीलों पर लाठी चार्ज व रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस द्वारा वकीलों का उत्पीड़न किए जाने को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठी चार्ज और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में उधम सिंह नगर, किच्छा, सितारगंज, काशीपुर व देहरादून में जांच के नाम पर अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

पुलिस कर रही अधिवक्ता समाज का उत्पीड़न

देहरादून के बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा जांच के नाम पर अधिवक्ता समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है, वह अनुचित है।अधिवक्ता व बार काउंसिल ऑफ़ उत्तराखंड के सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता ऑफिसर ऑफ़ द कोर्ट होता है, अधिवक्ताओं के साथ पुलिस का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि अन्य प्रदेशों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है, उसे उत्तराखंड में भी लागू किया जाए। इसके साथ ही उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने पूरे प्रदेश के न्यायालयों में कार्य बहिष्कार किया।

About Post Author