सीएम ने लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी
अयोध्या- जनता को आयुष अस्पतालों की सौगात देने आज सीएम योगी अयोध्या पहुँच चुके हैं। सीएम योगी ने अपने उड़न खटोले से आज करीब साढ़े ग्यारह बजे अयोध्या पहुँचे, जहां से वो सीधे रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुँचे। सीएम ने रामलला के दरबार में पहुँच कर न सिर्फ हाजिरी लगाई बल्कि दर्शन पूजन कर भगवान की आरती भी की।
ऐसा बनेगा मंदिर कि दुनियाँ देखती रह जायेगी
सीएम योगी ने अपने दौरे के दौरान कहा कि आपके आशीर्वाद से अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा। उन्होने कहा कि अयोध्या में बनने वाला भव्य राममंदिर ऐसा होगा जिसकी छटा निराली होगी, जिसे दुनियाँ देखती रह जायेगी। गौरतलब है कि आज सीएम योगी जनपद से कई जिलों को 50 बेडों वाले आयुष अस्पतालों की सौगात देने वाले हैं।