विधानसभा चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस की प्रमुख कमेटियों का हुआ ऐलान, कोर कमेटी में गहलोत औऱ पायलट किए गए शामिल

KNEWS DESK… राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत तक होने हैं जिसके लिए कांग्रेस ने प्रमुख समितियों का गठन कर दिया है. गोविंद राम मेघवाल को कैंपेन समिति प्रमुख बनाया गया है. तो वहीं पर सीपी जोशी को घोषणापत्र समिति का प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई है. कोर कमेटी में राजस्थान सीएम गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल किए गए हैं.

दरअसल आपको बता दें कि मंगलवार यानी 5 सितंबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया था. 16 सदस्यों की इस कमेटी में राजस्थान का एक भी नेता शामिल नहीं है. बाकी चुनावी राज्यों में से छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव इसमें शामिल हैं. वहीं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पूनिया, ओमकार मरकम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इस कमेटी का हिस्सा हैं.

कैंपेन कमेटी में शामिल नेताओं के नाम
गोविंद राम मेघवाल- अध्यक्ष
अशोक चांदना- उपाध्यक्ष
राजकुमार शर्मा- कनवेनर
दानिश अबरार- को-कनवेनर
चेतन डूडी- को-कनवेनर
प्रताप सिंह खाचरियावास
रामलाल जाट
कृष्णा पूनिया
गणेश गोगरा
रामलाल मीना
वैभव गहलोत
महेंद्र गेहलोत
घनश्याम मेहर
गजेंद्र सिंह सांखला
किशन लाल जेदिया
जगदीश श्रीमाली
राखी गौतम
हेमसिंह शेखावत
अभिषेक चौधरी
यशवीर शूरा
नीतू कंवर भाटी

समन्वय समिति में शामिल ये नेता
अशोक गेहलोत
गोविंद सिंह डोटासरा
जीतेन्द्र सिंह
सचिन पायलट
हरीश चौधरी
महेंद्र जीत मालवीया
मोहन प्रकाश
गिरिजा व्यास
नारायण सिंह
डॉ. बी.डी.कल्ला
डॉ. चंद्रभान
रघुवीर सिंह मीना
नमो नारायण मीना
रघु शर्मा
हेमाराम चौधरी
परसादी लाल मीना
उदयलाल आंजना
भजनलाल जाटव
टीकाराम जूली
भंवर सिंह भट्ट
ताराचंद भगोर
शांति धारीवाल
गुरुमीत सिंह कुन्नर
मंजू देवी मेघवाल
महेंद्र चौधरी
दिनेश खोड़निया

कोर कमेटी में इन नेताओं को किया गया शामिल
सुखजिंदर सिंह रंधावा- संयोजक
अशोक गेहलोत
गोविंद सिंह डोटासरा
जीतेन्द्र सिंह
सचिन पायलट
हरीश चौधरी
महेंद्र जीत मालवीय
मोहन प्रकाश
सीपी जोशी
गोविंद राम मेघवाल

मैनिफेस्टो कमेटी में शामिल नेताओं के नाम
डॉ. सीपी जोशी- अध्यक्ष
नीरज दांगी-उपाध्यक्ष
गौरव वल्लभ- कनवेनर
टीकाराम मीना- को-कनवेनर
पुखराज पाराशर- को-कनवेनर
निरंजन आर्य
विजेंदर सिंह सिद्धू
परेश व्यास
जाकिर हुसैन
एड. कुलदीप सिंह पूनिया
शेर सिंह सूपा
गिरिराज गर्ग
जी एस बापना
रूप सिंह बारहट
प्रो. पीएस वर्मा
जगदीश चंद्र जांगिड़
सीताराम लांबा
डॉ. आई वी त्रिवेदी
हिम्मत सिंह गुर्जर
सुनील परिहार
वन्दना मीना

स्ट्रैटेजिक कमेटी में शामिल नेताओं के नाम
हरिश चौधरी- अध्यक्ष
धीरज गुर्जर- उपाध्यक्ष
रोहित बोहरा- कनवेनर
रामसिंह कस्वा- को-कनवेर
अमित चाचाण- को-कनवेनर
रामेश्वर डूडी
शकुंतला रावत
वाजिब अली
मदन प्रजापत
मानवेन्द्र सिंह
रतन देवासी
मांगीलाल गरासिया
रूपाराम मेघवाल
कैलाश मीना
मदन गोपाल मेघवाल
डूंगरराम गेदर
खानू खान बुधवाली
पवन गोदारा
विशाल जांगिड़
संगीता बेनीवाल
-उर्मिला योगी
ललित यादव
अजीत यादव
अमित मुद्गल
शमा बानो
जयंती बिश्नोई

मीडिया और संचार समिति में शामिल नेताओं के नाम
ममता भुपेश- अध्यक्ष
स्वर्णिम चतुवेर्दी- उपाध्यक्ष
मुकेश भाकर- कनवेनर
जसवन्त गुर्जर- को-कनवेनर
प्रशांत बैरवा-  को-कनवेनर
राजकुमार जयपाल
सुरेश चौधरी
प्रतिष्ठा यादव
हरीश चौधरी (सिरोही)
राजेंद्र यादव
विक्रम स्वामी
पंकज मेहता
प्रदीप चतुवेर्दी
प्रतीक सिंह
पंकज शर्मा

About Post Author