Citroen C3 Aircross की बुकिंग 15 सितंबर से होगी शुरू,कई शानदार फीचर्स से है लैस

KNEWS DESK – Citroen बाजार में बिक्री के लिए अपनी नयी SUV को पेश करने जा रहा है| Citroen अपनी C3 Aircross SUV के लिए  बुकिंग 15 सितंबर, 2023 से शुरू करेगी | SUV में कई खूबियां दी गयी है| कार के अक्टूबर में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है| कंपनी ने अभी कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी है| भारत में कंपनी की यह चौथी कार होगी|अगर आप अच्छे माइलेज वाली कार खरीदने का सोच रहे हैं तो सिट्रोएन की यह SUV एक अच्छा ऑप्शन है| आइये आपको कार की खूबियों के बारे में बताते हैं|

माइलेज

कंपनी ने इस suv में  18.5kmpl की माइलेज दिया है | यह सेगमेंट में बेहतरीन माइलेज के आंकड़े के साथ आएगी| माइलेज के मामले में यह हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से आगे है, जिनमें क्रमशः 16.11 किमी प्रति लीटर, 17.35 किमी प्रति लीटर और 16.83 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है|

इंजन

कंपनी की नई C3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी| इस कार को 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिंगल मैक्स ट्रिम की सुविधा के साथ लॉन्च किया जा सकता है| यह इंजन 110bhp पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा| बाद में इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किए जाने की संभावना है|

फीचर्स 

यह कार काफी एडवांस फीचर्स के साथ पेश की जाएगी| इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है| इसमें एडवांस कनेक्टेड कार तकनीक कनेक्टिविटी भी मिलती है साथ ही इसमें की लेस इंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटर के साथ एक मैनुअल एसी यूनिट, ड्राइवर सीट के लिए मैन्युअल हाईट एडजस्ट और एक लर्निंग-एडजस्ट स्टीयरिंग व्हील और कई अन्य कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं. एसयूवी के 7-सीटर वेरिएंट में छत पर लगे एसी वेंट के साथ मिड और रो के लिए ब्लोअर कंट्रोल की सुविधा मिलती है| इसके अलावा थर्ड रो के यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है| 7-सीटर सी3 एयरक्रॉस में थर्ड रो की सीटों को मोड़ने पर 511 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 5-सीटर वर्जन में 444 लीटर का बूट स्पेस मिलता है|

सेफ्टी फीचर्स

Citroen C3 Aircross में सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है| इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल एयरबैग, एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एक रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स मिलते हैं| लॉन्चिग के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा|

 

About Post Author