चरणदास चोर पर बनेगी फिल्म, सुनील वाधवा को मास्टरपीस नाटक की मिली जिम्मेदारी

KNEWS DESK-  हबीब तनवीर के मास्टरपीस नाटक ‘चरणदास चोर’ के बारे में आप जानते होंगे| हबीब तनवीर ने अद्भुत कौशल से नाटक की कहानी को बयां किया है। नाटक को कई पुरस्कार भी मिले हैं| अब इस नाटक को दिवंगत निर्देशक के 100वें जन्म शताब्दी के मौके फिल्म के रूप में पेश किया जायेगा जिसके निर्देशन की जिम्मेदारी सुनील वाधवा को दी गयी है अब वो इस नाटक की खूबियों को अपनी फिल्म में किस तरह से दिखायेंगे ये तो फिल्म देख के ही पता चलेगा।

 

साल 1975 का  मास्टरपीस ‘चरणदास चोर’ नाटक 

देश के जाने-माने नाटककार दिवंगत हबीब तनवीर की 100वीं जन्म शताब्दी के मौके पर उनके नाटक ‘चरणदास चोर’ पर फिल्म बनाई जाएगी। नाटककार ने साल 1975 में रंगमंच की दुनिया का मास्टरपीस रहे चरणदास चोर का निर्देशन किया था। तनवीर को पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। साथ ही  इस नाटक को एंडिनबर्ग फ्रिंग फेस्टिवल में प्रतिष्ठित फ्रिंग फर्स्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस कालजयी रचना ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की।

 खास है चरणदास चोर

नाटकों के इतिहास में हबीब तनवीर का नाटक ‘चरणदास चोर’ बेहद खास है। चरणदास चोर को हबीब तनवीर के सशक्त निर्देशन और कहानी को बयां करने के उनके अद्भुत कौशल के लिए भी जाना जाता है। इस नाटक में पेश की गई कॉमेडी और सामाजिक व्यवस्था को लेकर किए गए कटाक्ष का असर इतने सालों बाद आज भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में इस नाटक को आज की तारीख में सिनेमा के पर्दे के लिए एडॉप्ट किया जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। इस नाटक के धारदार संवाद आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले हुआ करते थे।

निर्माता बने सुनील वाधवा 

डिस्ट्रीब्यूटर से  निर्माता बने सुनील वाधवा महान नाटककार हबीब तनवीर के अभिनय को फीचर फिल्म में ढालेंगे। सुनील वाधवा, रिलायंस एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज, पेन, बोनी कपूर,  यूटीवी और सोनी पिक्चर्स जैसे उद्योग के दिग्गजों से जुड़े निर्माता बन गए हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोर-शोर से शुरू हो चुका है।

About Post Author