KNEWS DESK- एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और टीमों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम न होने पर बवाल मचा हुआ है। आपको बता दें कि पूर्व पाक खिलाड़ियों ने PCB यानि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है।
पूर्व पाक खिलाड़ियों ने साधा निशाना
पूर्व पाक खिलाड़ियों ने पीसीबी पर निशाना साधा है क्योंकि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और इसके नाते पाकिस्तान का नाम टीमों की जर्सी पर होना चाहिए था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसी को लेकर पूर्व पाक खिलाड़ियों ने निशाना साधा है। पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर पीसीबी को घेरते हुए कहा कि यह ऐसा मामला है जिस पर पीसीबी को शांत नहीं रहना चाहिए और एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए क्योंकि यह उनका टूर्नामेंट है। इस पर पीसीबी की तरफ से भी सफाई आई कि एसीसी ने पिछली बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फैसला लिया था कि अब टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा।
Why is the event host’s name missing from the #ACCAsiaCup2023 logo? .@ACCMedia1 pic.twitter.com/Fd77dt2hve
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) August 30, 2023
फैंस ने भी की आलोचना
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस कारण अपने पूर्व खिलाड़ियों के साथ फैंस की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हाल में ही जब पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी जारी किया तो उसमें वर्ल्ड कप लोगो के नीचे भारत का नाम भी लिखा था, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान देश है।
एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह
इसका कारण एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं। उन्होंने कहा दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों को देखते हुए हो सकता है कि बीसीसीआई अधिकारी का सोचना है कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छापना ठीक नहीं होगा।