रायबरेली : जेल में बन्द कैदियों को बहनों ने बांधी राखी

रिपोर्ट– मनीष अवस्थी

रायबरेली।  आज पूरे देश मे रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूर दराज से पहुच रही है।वही जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए रायबरेली जेल प्रशासन ने बहनों के लिए भाइयों को राखी बांधने की व्यवस्था की जिससे जेल में बहनों का तांता लगा रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि तस्वीरों में दिख रही थाली में माथे पर लगाने वाली रोली चावल के दाने,राखियां दिए दिख रहे है ये व्यवस्था किसी घर की नही बल्कि रायबरेली के जिला कारागार में बंद बंदियों की कलाई पर राखी बंधवाने के लिए आ रही बहनों के लिए व्यवस्था की है।जिससे उन बहनों को भी इस त्योहार पर मायूस न होना पड़ा।जेल प्रशासन की इन तैयारियां का लाभ यंहा पहुच रही बहनों को मिल रहा है।जेल प्रशासन ने बहनों व जेल में बंद महिला बंदियों के भाइयों के लिए ही आज मुलाकात का प्रबंध किया गया है।इसके अलावा किसी और कि मुलाकात नही कराई जा रही है।जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि बहनों व भाइयों को ज्यादा इंतजार न करना पड़ा इसके लिए तीन काउंटर बनाये गए है।साथ ही उनके बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था व पानी की व्यवस्था की गई है इसके अलावा।परिसर के अंदर बैठने के लिए मैंट बिछाई गई है।टीका करने के लिए रोली व बांधने के लिए राखियों की व्यवस्था की गई है।सरकार के निर्देश पर आज इस त्योहार को मनाया जा रहा है।

About Post Author