बेटी गणित में लाई जीरो नंबर, मां ने टेस्ट पेपर पर लिखी ऐसी बात जो बनी सबक

KNEWS DESK-  बच्चों के मेधावी छात्र बनने का सपना हर मां-बाप देखते हैं। इसके लिए बच्चों को महंगे से महंगे स्कूल में पढ़ाने से लेकर उनके लिए भगवान से प्रार्थना करने तक तमाम प्रयास वे करते हैं लेकिन कड़वा सच है कि ज्यादातर लोग मेधावी छात्र नहीं बन पाते। अब इसके पीछे अपने-अपने कारण हैं। कुछ जायज तो कुछ सिर्फ बहाने। ये सच बच्चों के साथ उनके मां-बाप में भी कुंठा भर देता है हालांकि पढ़ाई में कमजोरी को सुधारा तो जा ही सकता है और इस काम में भी माता-पिता का प्रयास बहुत जरूरी है। जैनब और उनकी मां इसका उदाहरण हैं-

कौन है जैनब

जैनब एक आम ट्विटर यूजर हैं लेकिन उनका एक ट्वीट बहुत खास हो गया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी मां ने एग्जाम में कम नंबर आने के चलते उन्हें डांटा नहीं, बल्कि उनकी हिम्मत बढ़ाई।

कम नंबर आने पर मां ने नहीं डाटा

स्कूल एग्जाम में कम नंबर आएं तो परीक्षा कॉपी पर पापा-मम्मी के सिग्नेचर करवाने के लिए बोला जाता है. कॉपी देखकर पापा-मम्मी क्या करते हैं? आमतौर पर तो डांटते हैं. कुछ थपड़िया देते हैं. ज़ैनब ने X पर अपने गणित के एग्जाम की कॉपी की फ़ोटो शेयर की है. कॉपी देखकर पता चलता है कि उनके अच्छे मार्क्स नहीं आए थे. तो कॉपी उनके हाथ भेजी गई मम्मी के पास. और मम्मी ने पता है क्या किया? उन्होंने कॉपी पर सिग्नेचर तो किए, लेकिन उसके साथ एक ऐसी बात भी लिख दी जिसे देख अब सभी लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।

इस पोस्ट के नीचे जै़नब ने एक और पोस्ट कर बताया-

इस पोस्ट पर लोगों ने ज़ैनब की मां की तारीफ़ तो की ही, साथ ही अपनी लाइफ के बारे में भी बताया. डॉ प्रियंका नाम की यूजर ने लिखा,

यूजर्स की प्रतिक्रिया-

About Post Author