‘अरविंद केजरीवाल हों पीएम पद के उम्मीदवार’, AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रखी ये मांग

KNEWS DESK- विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ में पीएम पद उम्मीदवार के लिए असमंजस चल रहा है। हर कोई ये जानना चाहता है कि गठबंधन में पीएम पद का चेहरा कौन है। आपको बता दें कि मुंबई में विपक्षी दलों की तीसरी बैठक होनी है लेकिन इससे पहले AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल हों पीएम पद के उम्मीदवार’।

‘अरविंद केजरीवाल हों पीएम पद के उम्मीदवार’

इंडिया गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल को पीएम कैंडीडेट बनाने की मांग उठी है। ये मांग आम आदमी पार्टी की तरफ से आई है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें।

केजरीवाल की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के पक्ष में तर्क देते हुए आप प्रवक्ता ने कहा, “इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है. मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है.”

कक्कड़ ने कहा, अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आगे चैलेंजर के रूप में उभरे हैं. चाहे वो उनकी डिग्री का मामला हो या कुछ और, अरविंद केजरीवाल मुखर होकर बात रखते हैं।

‘प्रधानमंत्री मोदी के पास नहीं आर्थिक विजन’

आप प्रवक्ता ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के पास आर्थिक विजन नहीं है. यहां मैन्युफैक्चरिंग माइनस में चली गई है. अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा. लाइसेंस राज खत्म होगा. व्यापारियों के लिए बिजनेस करने के अच्छे मौके होंगे. शिक्षा इतनी अच्छी होगी कि बच्चे आविष्कार करने के बारे में सोचेंगे. विदेशों से लोग डॉलर खर्च करके भारत में पढ़ने आएंगे. हम एक ऐसा इंडिया चाहते हैं.”

About Post Author