I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक हो सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे, मुंबई में होगी तीसरी बैठक

KNEWS DESK… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है. I.N.D.I.A. गठबंधन के सूत्रों ने आज यानी 29 अगस्त को यह जानकारी दी है. I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक के रूप में मल्लिकार्जुन के नाम का ऐलान मुम्बई में होने वाली बैठक में हो सकता है.

दरअसल आपको बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए रणनीतियों पर जोर दे रही है. खड़गे के रूप में I.N.D.I.A. गठबंधन को संयोजक पद के लिए उनके पास दलित चेहरे के तौर पर एक वरिष्ठ नेता है. जो इसका नेतृत्व कर सकता है.  इसके अलावा, खड़गे लंबे राजनीतिक अनुभव को भी तरजीह दी जा सकती है.

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी संयोजक बनाए जाने की अटकलें है. हालांकि, नीतीश कुमार कई बार साफ तौर पर मना कर चुके हैं कि वह कुछ भी नहीं चाहते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने 28 अगस्त को कहा था कि हम कुछ नहीं चाहते हैं, हम सिर्फ लोगों को एकजुट करना चाहते हैं. बता दें कि मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है. पिछले दिनों महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी थी कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी.  I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल हुए ज्यादातर विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को पटना में आयोजित हुई थी. इसके बाद 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई, जिसमें इस गठबंधन के नाम (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की घोषणा की गई. गठबंधन में 26 विपक्षी दल शामिल हुए हैं. मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है.

यह भी पढ़ें… I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होगी,लॉन्च हो सकता है लोगो!

About Post Author