मुजफ्फरनगर : छात्र के पिटाई मामले में पत्रकार जुबैर पर मामला हुआ दर्ज, जानिए क्यों?

KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के स्कूल में बच्चे की पिटाई के मामले में ऑल्ट न्यूज के पत्रकार जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पत्रकार पर आरोप लगा है कि पीड़ित बच्चे की पहचान को उजागर किया है औऱ बच्चों के संरक्षण और देखभाल अधिनियम धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पत्रकार जुबैर पर ये मुकदमा विष्णुदत्त नाम के शख्स की तहरीर पर मंसूपुर थाने में दर्ज हुआ.

दरअसल आपको बता दें कि विष्णुदत्त ने पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर आरोप लगाया गया है कि नेहा पब्लिक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो में मोहम्मद जुबैर ने पीड़ित बच्चे की पहचान उजार की. FIR में कहा गया, “पहचान उजागर कर किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालक के अधिकारों का हनन किया गया है.”

यह भी पढ़ें… मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो पर बॉलीवुड सितारों ने जाहिर की नाराजगी, टीचर की गिरफ्तारी की मांग

जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिखाया गया कि एक महिला टीचर कथित तौर पर दूसरे छात्रों को एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है. वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और राजनीतिक दलों ने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा.जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. तो वहीं पर दूसरी तरफ आरोपी शिक्षिका ने वीडियो जारी कर अपनी गलती को भी माना था.

About Post Author