KNEWS DESK… 23 अगस्त का दिन भारत के लिए इतिहास में दर्ज हो चुका है. चंध्रयान-3 ने चंद्रमा के साउथ पोल पर साॅफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश बन गया और चंद्रमा पर पहुंचने वाले देशों में चौथे नम्बर पर आ गया है. जिसके बाद पीएम मोदी ने आज यानी 26 अगस्त को ऐलान किया है कि लैंडिंग वाली जगह को अब शिवशक्ति के नाम जाना जाएगा. जिसके बाद से अब सियासत गरमा गई है.
दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चंद्रयान-3 के लैंडिंग करने वाले स्थान का नाम शिवशक्ति रखे जाने पर सियासत में विवाद शुरू हो गया है. मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए हमारे मुल्क के साइंटिस्टों ने और इंडियन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने जो कामयाबी हासिल की है ये कामयाबी मुल्क की कामयाबी है. इसको इस तरह से कहना सही नहीं है. इसका नाम हिंदुस्तान होना चाहिए. जहां विक्रम लैंडर लैंड किया, उसका नाम भारत रखना चाहिये था. हिंदुस्तान रखते, इंडिया रखते. ये मुनासिब होता.
23 अगस्त को अब से नेशनल स्पेस डे के नाम से मनाया जाएगा-पीएम मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के समय पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे. वतन वापसी के बाद वो दिल्ली आने के बजाय सीधे बेंगलुरू में ISRO सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए नमन करते हुए ऐलान किया कि 23 अगस्त को अब से नेशनल स्पेस डे के नाम से मनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जगह पर चंद्रयान-2 की छाप है उस जगह को तिरंगा पॉइंट और जिस जगह पर चंद्रयान-3 लैंड हुआ उसे शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा, “ये तिरंगा पॉइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा पॉइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती.”
हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया. मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन, वो एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ. उस समय जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वो दृश्य कौन भूल सकता है. कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं. वह पल अमर हो गया.”
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी का चंद्रयान-3 को लेकर बड़ा ऐलान, लैडिंग की जगह का नाम शिवशक्ति और चंद्रयान-2 की छाप वो तिरंगा प्वाइंट