KNEWS DESK- अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में हल-चल तेज हो गई है। कयास ये लगाए जा रहे है कि भारतीय मूल विवेक रामास्वामी को राष्ट्रपति बन सकते हैं। ट्रंप समर्थक पादरी हैंक कुन्नेमन ने रामास्वामी की आस्था को लेकर उन पर जुबानी हमला भी कर दिया है उन्होंने कहा है कि अगर रामास्वामी जीतते हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में अजीब तरह के हिंदू देवताओं की तस्वीरें लगेंगी।
कुन्नमैन ने अपने हालिया उपदेश कार्यक्रम में रामास्वामी पर उनके धर्म को लेकर खूब हमले किए और कहा कि लोगों को इस ‘नए युवा व्यक्ति’ से खतरा है। ट्रंप समर्थक पादरी ने दावा किया, ‘अगर वो इंसान प्रभु यीशु मसीह की सेवा नहीं करता है तो फिर आपकी अपने भगवान से नहीं बनेगी, ईश्वर आपसे नाराज हो जाएंगे.’
कुन्नेमन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर रामास्वामी राष्ट्रपति चुनकर व्हाइट हाउस में जाएंगे तो वहां हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें होंगी. उन्होंने कहा, ‘हम क्या कर रहे हैं? क्या आप किसी व्यक्ति को बाइबल के अलावा किसी दूसरे धर्मग्रंथ पर अपना हाथ रखने देंगे? क्या आप उन्हें (विवेक रामास्वामी को) अपने सभी अजीब देवताओं को व्हाइट हाउस में रखने देंगे?’ कुन्नेमन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि शासन चलाने की किसी की नीतियां कितनी अच्छी हैं अगर वो इंसान भगवान यीशु को नहीं मानता।
“अमेरिका और भारत के बीच एक अविश्वास का रिश्ता”
विवेक रामास्वामी ने हाल ही में भारत के साथ साझेदारी का विस्तार करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक अविश्वास का रिश्ता है क्योंकि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच ‘विश्वास-आधारित बातचीत’ नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, हमारे बीच अविश्वास का रिश्ता है. मैं कहूंगा कि भारत के साथ रिश्तों में सुधार की गुंजाइश है क्योंकि हमारे बीच विश्वास आधारित बातचीत नहीं हुई है. और अगर मैं अपने पहले कार्यकाल तक अगर ऐसा नहीं कर पाया तो मैं इसे जातीय आधार पर अपनी व्यक्तिगत विफलता मानूंगा.’