ग्रीस दौरे पर पहुंचे , एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, 40 साल बाद भारतीय PM का दौरा

KNEWS DESK- दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद PM मोदी आज यूरोपीय देश ग्रीस दौरे पर पहुंचे हैं। यह दौरा इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि भारत का कोई PM 40 साल बाद ग्रीस  पहुंचा है। इंदिरा गांधी इससे पहले साल 1983 में गई थीं। ऐसे में PM मोदी का एथेंस में जाोरदार स्वागत हुआ है।  ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस एयरपोर्ट पर PM का स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंच गए हैं और भव्य स्वागत में एयरपोर्ट पर लोग पहुंच गए हैं । इसी के साथ   PM के स्वागत में ढोल और नगाड़े भी बजाए गए हैं और  मोदी भी लोगों से मिले हैं। PM जब एथेंस  के होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचे तो यहां हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और होटल के बाहर पहुंचे।

भारतीय प्रवासियों का कहना है कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और PM को देख वो लोग बहुत उत्साहित हैं।  PM मोदी ग्रीस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद  प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा होगी। फिर पीएम ग्रीस के राष्ट्रपति और व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी बिजनेस लंच में हिस्सा लेंगे और  एथेंस में टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

देश के बीच संबंधों को किया जाएगा मजबूत

जानकारी के लिए बता दें कि विदेश मंत्रालय के बयान  में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रीस दौरे से दोनों देश के बीच संबंध को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश को आगे बढ़ाया जाएगा।  भारत में ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा था कि दोनों देश की दोस्ती को आगे बढ़ाएंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से बहुत खुश हैं।

About Post Author