KNEWS DESK- सावन मास की पूर्णिमा तिथि को पूरे भारत में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है| इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बंधती हैं| इस साल 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा| इस दिन भाई के राखी बांधने से भाई की आयु लम्बी होती है| इस पवित्र त्योहार पर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए|
सिंदूर से तिलक न करें
भाई को राखी बांधते समय कभी सिन्दूर से टीका ना लगाएं हमेशा रोली या चन्दन से ही भाई का तिलक करें|
भाई-बहन दोनों अपना सिर ढकें
राखी बांधते समय भाई-बहन दोनों को अपना सिर ढकना चाहिए|इससे दोनों का पवित्र हमेशा के लिए बना रहता है|
राखी वाले दिन देर तक ना सोएं
राखी के दिन भाई-बहन को देर नहीं सोना चाहिए बल्कि ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लेना चाहिए| फिर सभी देवी-देवताओं की पूजा आराधना करनी चाहिए|
दिशा का विशेष ध्यान दें
रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय भूलकर भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके न बांधें| ये भाई के लिए अच्छा नहीं होता, इससे भाई की सेहत भी खराब हो सकती है|
भाई ना करें ये काम
इस दिन बहन को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए| इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं| इस दिन भाई को अपनी बहन से झगड़ा नहीं करना चाहिए|