KNEWS DESK- अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर राखी सांवत ने आदिल खान दुर्रानी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दिया है। आपको बता दें कि राखी सावंत ने बीते मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सांवत ने कई खुलासे किए हैं।
आदिल के आरोपों का दिया जवाब
राखी सावंत ने कहा, “हम जन्म से ईसाई नहीं हैं. लेकिन मां के साथ पूरा घर यीशु पर विश्वास करता था. जब मैंने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली, तब शादी के बाद इस्लाम का पालन करना, नमाज पढ़कर उसका सम्मान करना, मेरा कर्तव्य था. मुझे आदिल ने नमाज पढ़ना सिखाया था, लेकिन आदिल मुझे पीटता था और ये हमारी शादी के एक महीने बाद शुरू हुआ. पर क्या करूं? मैं तो राखी सावंत हूं, एक कंट्रोवर्सी वाली लड़की. मुझ पर कौन विश्वास करेगा?”
राखी सावंत ने खुलासा किया कि उन्हें उनकी दोस्त शैली ने आदिल से मिलवाया था। आदिल ने उन्हें कहा, “राखी, तुम छोटी कार में घूमती हो. ये अच्छा नहीं लगता. मैं तुम्हें कार देना चाहता हूं.” राखी का कहना है कि आदिल ने उन्हें मैसूर बुलाया, जहां वो अपने भाई राजीव को अपने साथ ले गई थीं। उन्होंने होटल में अलग-अलग कमरे बुक किए थे, जो बिल्कुल अलग-अलग थे, लेकिन तब आदिल ने उनके कमरें में आकर उनका रेप किया और उर्फी जावेद, शैली और उनके भाई राजीव इस बात के गवाह हैं।
राखी ने किया ये दावा
राखी ने दावा किया, “आदिल मेरी सच्चाई जानता था। वो जानता था कि मैं उससे 7 साल बड़ी हूं. तब भी वो मुझसे प्यार की बातें करता था. अब कह रहा है कि हमारे में सुन्नत है बड़ी औरतों से शादी करना. मैंने उससे कहा था कि मैं रितेश से अलग होने के बाद से डिप्रेशन में हूं. उसने मुझसे कहा कि हम एक साथ घर बसाएंगे, निक और प्रियंका की तरह एक नई जिंदगी शुरू करेंगे. उसने मुझे फंसाया। मेरी शादी रितेश से हुई या नहीं, ये वो खुद बताएगा.”
राखी के सपोर्ट में बोले रितेश
राखी के सपोर्ट में आगे आए रितेश सिंह ने कहा, “मेरा पहला सवाल ये है कि आदिल जिस वीडियो की बात कर रहा है, वो वीडियो पुलिस के पास क्यों नहीं है? राखी और मेरी मुलाकात कैसे हुई ये पहले से ही सबको पता है। उन्होंने चालाकी से राखी के खिलाफ हर चीज का जानबूझकर इस्तेमाल किया है.” उन्होंने ये भी दावा किया कि जब राखी लंदन आईं तो वो लंदन में नहीं थे। रितेश ने सबूत के तौर पर अपना पासपोर्ट भी दिखाया।