KNEWS DESK- एशिया कप शुरू होने में बस थोड़ा ही समय बचा है सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है। आपको बता दें कि इसका पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा।
इस दिन होगा टीम इंडिया का पहला मैच
टीम का पहला मैच पाकिस्तान से है जो कि 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की में सबसे पहले विराट कोहली का नाम आता है क्योंकि विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने पाक के खिलाफ एशिया कप में ही अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। कोहली ने मीरपुर में यादगार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। एशिया कप 2012 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतक लगाए थे। वहीं यूनिस खान ने अर्धशतक लगाया था। पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए। उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 183 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल रहा। यह कोहली के अब तक के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था। कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। कोहली ने इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों को पस्त कर दिया था. पाक गेंदबाज वहाब रियाज ने 4 ओवरों में 50 रन लुटाए थे. चीमा ने 8 ओवरों में 60 रन दिए थे। उमर गुल ने 8.5 ओवरों में 65 रन दिए थे. शाहिद अफरीदी ने 9 ओवरों में 58 रन दिए थे. मोहम्मद हफीज ने 9 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया था।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए थे। गंभीर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. सचिन ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए थे. रोहित ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने नाबाद 12 रन बनाए थे।