KNEWS DESK- एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आज ऐलान होगा। आपको दोपहर 1.30 बजे तक टीम इंडिया का एलान होने की उम्मीद है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में मीटिंग होगी। जिसके बाद पता चलेगा कि कौन- कौन खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि जिन खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चुना जाएगा वही खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम में नजर आएंगे।
एशिया कप के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फिटनेस साबित कर चुके हैं और उन्हें भी एशिया कप के लिए टीम में चुना जाना तय है। प्रसिद्ध कृष्णा को भी एशिया कप के लिए चुना जा सकता है। सिलेक्टर्स एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह देने वाले हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के लिए 15 ही खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
एशिया कप की टीम में तिलक वर्मा सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका दिया गया था। तिलक ने पहली सीरीज में भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। तिलक वर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि स्थिति के हिसाब से गेम बदलना जानते हैं। तिलक लेफ्ट हैंडर भी हैं इसलिए मिडिल ऑर्ड में उनके आने से और मजबूती मिल सकती है। तिलक वर्मा को अय्यर के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
सिराज और शमी का चुने जाना तय है। शार्दुल को हालांकि कृष्णा से टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर जगह बचाने में कामयाब रहेंगे. कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल को हालांकि बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है।