30 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत, पहला मैच देखने मुल्तान जाएंगे BCCI सचिव जय शाह

KNEWS DESK- एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप को होस्ट कर रहा है। हालांकि, भारत के वहां जाने से मना करने के बाद पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल में एशिया कप का आयोजन करने का फैसला लिया। इसके अनुसार, अब 2023 एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। वहीं बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। 2023 एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान में खेला जाना है। इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को पाकिस्तान आने का न्योता भेजा है।

पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा

दरअसल, 2023 एशिया कप का ओपनिंग यानी पहला मैच मुल्तान में खेला जाना है। ऐसे में पीसीबी ने जय शाह को उद्घाटन मैच में आने के लिए बुलावा भेजा है। पीसीबी ने कहा कि जय शाह के अलावा अन्य बोर्डों के प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है जो एशियाई क्रिकेट परिषद का हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके बाद 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला जाएगा। लाहौर में 5 सितंबर और 6 सितंबर को भी मैच आयोजित होंगे। इनके अलावा बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा।

इस दिन होगा भारत- पाकिस्तान का मैच

2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी दो बार भारत और पाकिस्तान के मैच देखने को मिल सकते हैं हालांकि, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर भारत-पाकिस्तान का मैच तीन बार देखने को मिलेगा।

बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड 21 अगस्त को 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का एलान करेगी। अब तक सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी-अपनी टीमों का एलान किया है।

About Post Author