10वीं पास के लिए GDS के पद पर निकली भर्तियां, 23 अगस्त कर सकेंगे अप्लाई

KNEWS DESK- डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार बिना देर किए जल्द से जल्द आवेदन कर दें| क्योंकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2023 है| राजस्थान के पोर्टल डिपार्टमेंट ने ग्रामीण डाक सेवक के दो हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां निकाली हैं|चलिए हम आपको इससे जुड़ी और जानकारियां देते हैं और ये भी बताते हैं कि उम्मीदवार कैसे अप्लाई कर सकते हैं|

क्वालिफिकेशन और आयु

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए| दसवीं में उसके पास मैथ्स और इंग्लिश विषय होना जरूरी है| साथ ही उम्मीदवार ने सेकेंडरी स्टैंडर्ड तक वहां की स्थानीय भाषा पढ़ी हो| साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18-25 साल तक होनी चाहिए|

आवेदन शुल्क

इन पद के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा| वहीं एससी, एसटी कैटेगरी, महिला कैंडिडेट्स और ट्रांस वुमेन के लिए आवेदन मुफ्त है|

सेलेक्शन की जानकारी 

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सेलेक्शन दसवीं के अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा| हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे| फिर पात्र उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी|

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

इंडिया पोस्ट के इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. इस पर जाना होगा| आवेदन से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं|

About Post Author