KNEWS DESK- बिहार में बदमाशों ने आज सुबह दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विमल को उनके घर पर 4 अपराधियों ने मिलकर मारा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी जामकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने पत्रकार विमल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि बिहार के अररिया जिले के रानीगंज की है। जहां बदमाशों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सुबह पत्रकार के दरवाजे पर कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। विमल कुमार ने जैसे ही दरवाजा खोला उन पर बदमाशों ने सामने से फायरिंग शुरू कर कर दी। सीने में गोली लगने की वजह से वह जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूर इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थनीय लोगों ने बताया है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया है। इस घटना की सूचना जब बाहर के लोगों को हुई तो बवाल मच गया है। स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।
सांसद भी घटना स्थल पर पहुंचे
जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विमल को अस्तपाल में भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। बताया जा रहा हे कि पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों की भीड़ लगी हुई है। लोग जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें है। हालात को संभालने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसी सिलसिले में SP से लेकर स्थानीय सांसद भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।